संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुर्की में आए भीषण भूकंप से जाने क्या क्या हुये नुकसान

चित्र
 तुर्की में आए भीषण भूकंप से  जाने किया किया हुये नुकसान तुर्की (Turkey Earthquake)  और ग्रीस (Greece)  में शुक्रवार को  आए भीष भूकंप से 22 लोगो की मौत हो गई और सैकड़ों ज़ख्मी  इस्तांबुल: ग्रीस (Greece) और तुर्की (Turkey Earthquake) में शुक्रवार को आए जबरदस्त भूकंप की वजह से करीब 23  लोगों की मौत हुई है. तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में यह भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई.  भूकंप करीब 10 मिनट तक महसूस  हुआ, इज़मिर के मेयर के अनुसार अब तक 20 इमारतों के तबाह होने की ख़बर है. ग्रीस सरकार ने सामोस द्वीप में रहने वाले सभी 45,000 नागरिकों को समुद्रतट से दूर रहने की सलाह दी है.भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया जा रहा है. जानकार कहते हैं कि भूकंप के कारण सूनामी से इनकार नहीं किया जा सकता. अगस्त 1999 में इस्तांबुल के दक्षिणपूर्व में बसे शहर इज़मित में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप 17,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. पूर्वी शहर वान में आए एक शक्तिशाली भूकंप ने साल 2011 में पांच स...