'टाइगर 3' की शूटिंग करने तुर्की पहुंचे सलमान, Tiger 3
यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'टाइगर 3' के सितारे सलमान खान और कैटरीना कैफ तुर्की पहुंच गए हैं। रूस में शूटिंग करने के बाद फिल्म के सभी क्रू सदस्य तुर्की पहुंचे हैं। वहां के लोग शूटिंग स्थल पर लगातार सलमान से मिल रहे हैं।  इस बीच सलमान और कैटरीना ने तुर्की सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री मेहमत नूरी एरसॉय से भी मुलाकात की। तुर्की सरकार की आवभगत से दोनों सितारे काफी खुश दिखे। इस मुलाकात के बाद वहां के पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दुनिया भर से शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचने वालों के लिए अपने दरवाजे हमेशा खुले रखेगी।  मुंबई में 'टाइगर 3' की शूटिंग इस वर्ष की शुरुआत से ही चल रही थी। इसके बाद फिल्म का एक लंबा शेड्यूल रूस में चला और अब फिल्म की शूटिंग तुर्की में हो रही है। मेहमत नूरी एरसॉय से मिलने पहुंचे सलमान ने उनसे हाथ मिलाने की बजाय मुट्ठी बांधकर अभिवादन किया।  सलमान की इससे पहले रूस से आई एक तस्वीर में वह लंबे बालों और दाढ़ी के साथ दिखे थे, लेकिन तुर्की की तस्वीरों में उनके बाल काफी छोटे हैं और वह काफी चुस्त-दुरुस्त भी नजर आ रहे हैं। मेहमत नूरी एरसॉय और ...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें