राजा महेंद्र प्रताप सिंह और AMU, किया राजा महेन्द्र प्रताप की ज़मीन पर बनी है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी ? Alighar muslim university
राजा महेंद्र प्रताप सिंह और AMU ! आज मोदी जी ने अलीगढ़ में अपने भाषण में बोल दिया कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी ने AMU को ज़मीन का एक बहुत बड़ा भाग दान में दिया था । प्रधानमंत्री को अपने भाषण से पहले फ़ैक्ट चेक करने चाहिए लेकिन मोदी जी के भाषणों में अब तक इतने झूठ पकड़े जा चुके हैं कि शायद उन्हें अब इस सबसे फ़र्क़ भी नहीं पड़ता है । सर सैयद ने MAO की स्थापना 8 जनवरी 1877 को की थी और इस कॉलेज की 74 एकड़ ज़मीन में ज़्यादातर ज़मीन अंग्रेज सरकार से ख़रीदी गयी थी । बाद में सर सैयद के दोस्तों और कॉलेज के चाहने वालों ने , कॉलेज के पूर्व छात्रों ने इसमें पैसे दिए , ज़मीन दी , कन्स्ट्रक्शन करवाया तब जाकर सेंकडो एकड़ में फेली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी । यूनिवर्सिटी के रिकार्ड में 58000 दान देने वालों के नाम लिखे हुए हैं जिसमें एक हज़ार रुपय देने वाले नोर्थ वेस्टर्न प्रॉविन्स के गवर्नर का भी नाम लिखा है और पाँच लाख रुपय देने वाले निज़ाम हैदराबाद का भी । राजा महेंद्र प्रताप सिंह MAO ( जो बाद में AMU कहलाया ) की स्थापना के 09 साल बाद 1886 में पैदा हुए थे , राजा साहब MAO में...