Aamir Khan Trolling तुर्की में एर्दोगान की पत्नी एमिन से मिले आमिर खान, भारत में भड़क गए लोग, आमिर को किया ट्रोल, इस वजह से भड़के लोग l एमिन से मिलने-की-वजह, why did Amir khan meets to Turkish first lady Emine Erdogan ?

Aamir Khan Trolling तुर्की में एर्दोगान की पत्नी एमिन से मिले आमिर खान, भारत में भड़क गए लोग, आमिर को किया ट्रोल, इस वजह से भड़के लोग,

आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने के लिए तुर्की गए है। जहां उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लाल सिंह चड्डा नाम को इस फ़िल्म की शूटिंग तुर्की में अलग अलग जगहों पर भी हो रही है। बता दे कि आमिर 15 अगस्त को तुर्की के राष्ट्रपति रेजेब तैयब एर्दोगान की पत्नी और देश की प्रथम महिला एमिन एर्दोगान से मिले है।

आमिर और एमीन की मीटिंग की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और लोग उनपर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। दोनों की मुलाकात राष्ट्रपति के निवास 'हबर मिशन' में ही हुई थी। 

दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं और यही कारण है कि आमिर और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात के चलते भारत के सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है 

एमीन ने अपनी और आमिर की फोटोज़ अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक आमिर ख़ान से मिलने का मुझे बहुत आनंद आया। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी लेटेस्ट फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग टर्की के विभिन्न हिस्सों में करने का फैसला किया। मैं इसको लेकर आशावान हूं!'। ये फोटोज़ सामने आते है लोग आमिर को ट्रोल कर रहे हैं। 

मिलने-की-वजह

आमिर खान ने मुलाकात का अनुरोध किया था। वे वाटर फाउंडेशन के काम के बारे में एर्दोगन को जानकारी देना चाहते थे। बता दें कि यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी स्थापना आमिर खान और उकी पत्नी किरण राव ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी पहुँचाने के लिए की है

मुलाकात के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की प्रशंसा की। बॉलीवुड स्टार ने महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के संबंध में कई मानवीय परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए एर्दोगन की प्रशंसा की, जबकि तुर्की की पहली महिला ने अभिनेता को उनकी फिल्मों में ‘सामाजिक समस्याओं’ को उठाने के लिए सराहा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम्हारी हर नस्ल को उमर मुख्तार मिलेगा

'टाइगर 3' की शूटिंग करने तुर्की पहुंचे सलमान, Tiger 3

पाकिस्तान नहीं गये तो क्या हुआ, ये 20 तस्वीरें आपको वहां होने का एहसास करायेंगी