यूपी पंचायत चुनाव 2020, यूपी ग्राम प्रधान इलेक्शन डेट, ग्राम प्रधान चुनाव उत्तर प्रदेश 2020 Date,

यूपी  पंचायत चुनाव 2020, ग्राम प्रधान चुनाव उत्तर प्रदेश 2020 Date, 



पंचायत चुनाव को लेकर UP GOV की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।   एक  ओर संभावित प्रत्याशी भी अभी से अपने प्रचार अभियान में लग गए हैं। तो वहीं  दूसरीतरफ वोटर लिस्ट फाइनल हो रही है ! शासन ने  जिलों में 55 तरीके के प्रपत्र पंचास्थानीय कार्यालय भेजे हैं। इसमें नामांकन से लेकर मतगणना सीट शामिल होना बताया जा रहा है। इस तैयारी से अंदेशा मिल रहा है कि जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीख आ  सकती है ।

जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण सूची  का काम हों रहा है , जिसकी 12 नवंबर तक तैयार हो जाएगी। उसके बाद आरक्षण की तैयारी एक दो  सप्ताह के भीतर पूरी हो जाएगी। इसके लिए बीएलओ को आदेश दिए जा चुके हैं।

आरक्षण 

जैसे ही पुनरीक्षण मतदाता लिस्ट तैयार होगी, इसके बाद डीपीआरओ एक्ट के अनुसार गांवों में आरक्षण की रिपोर्ट GOB को भेजदी  जायेगी । यदि DPRO  द्वारा भेजी गयी सूची को शासन ने मान्यता दे दी तो चुनाव जल्द ही पुरे हो जायगे । मुरादाबाद के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचास्थानीय)  ने बताया कि शासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर रोजाना रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसस  फरबरी 2021 में चुनाव हो जाने की संभावना बन रही है। 

शासन के स्तर पर फरवरी और मई २०२१  की कुछ तारीखों पर मंथन हो रहा है। इसमें लोगों का सुझाव है कि मई में गर्मी ज्यादा पड़ेगी। इसलिए चुनाव फरवरी में बोर्ड परीक्षा से पहले ही करवा लिए जाएं। .


चुनाव आयोग की ओर से बीएलओ व अन्य कार्मिकों को गाइड लाइन जारी 


१ -वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में लगे बीएलओ व अन्य कार्मिकों अपने मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतु डाउनलोड करके  रखना होगा।

२ -कोई कार्मिक या बीएलओ जब फील्ड में जाए तो उसे फेस मास्क लगाकर रखना होगा।

३ -किसी भी घर के एक या दो सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी से ही बातकरनी होगी ।

४ -अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करके एक साथ कई परिवारों का विवरण दर्ज नहीं किया जाएगा।

-हैण्ड सैनिटाइजर की शीशी साथ मे रखनी होगी। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने  या उस को देखने  के बाद हाथों का सैनिटाइज करनास जरुरी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम्हारी हर नस्ल को उमर मुख्तार मिलेगा

'टाइगर 3' की शूटिंग करने तुर्की पहुंचे सलमान, Tiger 3

पाकिस्तान नहीं गये तो क्या हुआ, ये 20 तस्वीरें आपको वहां होने का एहसास करायेंगी