गुलनज़ के गुनहारों को फांसी दो, Justice for gulnaz, वैशाली बिहार कांड , bihar vaishali

Justice for gulnaz 

कोन है गुलनाज के हत्यारे



चंद लम्हों के लिए आँख बंद करके तसब्बुर करिये कि वैशाली बिहार की वो विक्टिम लड़की #गुलनाज की जगह गीता होती और आरोपी सतीश की जगह सलीम होता तो आज सोशल-मीडिया पर और जमीनी तौर पर मुल्क में क्या हंगामा बरपा होता?


अफसोस आज बहन-बेटियों की आबरू और जान की कोई कीमत नहीं.. विक्टिम के सरनेम को, उनकी जाति और धर्म को देखकर आवाजें उठाईं और दबाईं जातीं है।

सियासी इख़्तेलाफ़ ने आज लोगों में इस हद तक जहर भर दिया है कि लुटी हुई आबरू देखकर और इंसानी लाशें देखकर कहकहे लगा रहा है.. वो वक़्त दूर नहीं जब ये सियासी भेड़ें अपनी माँ-बहनों की लुटती इज्जत और बाप-भाईयों की सड़ती लाशें देखकर आँखें फेर लेंगे क्योंकि इनकी पूरी दुनिया अब सियासी अंधभक्ति बन चुकी है, जिसे धर्म की अफीम चटाकर रंगीन दिखाया जा रहा है।


कातिल/बलात्कारी चाहे सतीश ही या सलीम हो वो पूरे मुआशरे के लिए खतरा है, अगर उसका नाम या मजहब देखकर सपोर्ट किया जाएगा तो यकीनन उसका अगला शिकार आपके घर मे निकलेगा.. सियासी रहनुमाओं की खूब गुलामी करिये, मगर अपने ज़मीर को कम से कम इतना तो जिंदा रखिये कि किसी मज़लूम की आबरू या जान जाने पर कहकहे ना लगाए बल्कि उसका और उसके अपनों का दर्द समझ सके।


देर रात #गुलनाज पटना के #PMCH में अंतिम सांस ली

पिछले 10 दिन से ज़िन्दगी,मौत से लर रही थी

गुलनाज जब छेड़छाड़ का विरोध की तो वही लड़के ने केरोसिन डालकर आग लगा दिया था 

बिहार #वैशाली जिले की #देसरी थाने का मामला है। 

इनका नाम गुलनाज खातून इन के वालिद का नाम मोहम्मद मुख्तार मां का नाम समोना खातून घर रसूलपुर हबीब पोस्ट चांदपुर आनंकार थाना देश्री  जिला वैशाली के रहने वाली हैं। इनके साथ कुछ दिनों से दो लड़का जिसका नाम सतीश कुमार पिता का नाम विनय राय चंदन कुमार पिता विजय राय दोनों आपस में चचेरे भाई हैं रसूलपुर हबीब का रहने वाला है दोनों लड़का दो-तीन महीने से छेड़खानी कर रहा था, जबरदस्ती कह रहा था कि हम शादी करेंगे अगर तुम नहीं करोगी तो जान से मार देंगे इनके मना करने के बाद गुलनाज खातून और गुलशन खातून दोनों बहन घर के बगल में कूड़ा फेंकने गए इसी दौरान दोनों लड़का  वहीं मौजूद था : सतीश कुमार चंदन कुमार पकड़ के किरासन तेल डाल दिया और सतीश ने माचिस मार खा आग लगा कर गड्ढे में धकेल कर भाग गया छोटी बहन हल्ला किए जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हुए थे और आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जब तक  शरीर का अधिकांश भाग जल चुका था, उठा कर हॉस्पिटल ले गए उसके बाद पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया आज उनकी  मृत्यु(मौत) हो गई उसके बाद उसकी छोटी बहन को लगातार धमकी दे रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम्हारी हर नस्ल को उमर मुख्तार मिलेगा

'टाइगर 3' की शूटिंग करने तुर्की पहुंचे सलमान, Tiger 3

पाकिस्तान नहीं गये तो क्या हुआ, ये 20 तस्वीरें आपको वहां होने का एहसास करायेंगी