लवलीना का पदक पक्का, सिंधु करीब,lovlina borgohain, Tokyo Olympic 2021
लवलीना का पदक पक्का, सिंधु करीब
टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। असम की 23 वर्षीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को धराशायी कर देश के लिए दूसरा पदक पक्का कर दिया है।
उधर, रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ओलंपिक की नंबर चार खिलाड़ी अकाने यामागुची को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 
इसके साथ ही सिंधु लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने के बेहद करीब पहुंच गई हैं। महिला हॉकी में भारत की बेटियों ने 41 साल बादजीत दर्ज करते हुए आयरलैंड को मात दे दी। 
पुरुष हॉकी टीम ने भी जापान को 5- 1 के अंतर से धो डाला । पर तीरंदाजी में दीपिका कुमारी का सपना टूट गया।
आखिर सिंधु का पदक अभी पक्का क्यों नहीं
दरअसल, बॉक्सिंग में तीसरे स्थान के लिए मैच नहीं होता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक दिया जाता है। इसी नियम के आधार पर बीजिंग ओलंपिक में विजेंदर सिंह और लंदन ओलंपिक में मैरीकोम को कांस्य पदक मिला। वहीं, बैडमिंटन में कांस्य पदक के लिए भी मैच खेलना पड़ता है। इसलिए लवलीना का पदक तो पक्का है पर सिंधु का अभी नहीं ।
Tokyo Olympic 2021
Indian boxer lowlina
Indian hockey team Olympic 2021

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें