काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा?
अफगानिस्'तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबान अब अपने हि'साब से नियम कानून बनाएगा. और जो नियम तोड़ेगा, उसे गोलियों से भून दिया जाएगा. जैसा अब तक करते आए हैं. लोग जान बचाने की खोज में प'लायन कर रहे हैं. काबुल एयर:पोर्ट के साथ-साथ पूरे देश में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है.
राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं. आम जनता हर हाल में देश छोड़ने की कोशिश कर रही है. देश भर में अराजकता का माहौल है. खून-खराबा, बच्चे-बूढ़े और औरतों की हत्या तो आम बात है. हजारों-लाखों लोग मारे गए हैं. अफगानी लोगों का भविष्य कैसा होगा? ये तालिबान तय करेगा. और अफगानिस्तान क्रिकेट का भी.
जी हां, बड़ा सवाल ये है कि अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा? आगे अक्टूबर के महीने में T20 worldcup खेला जाना है. बीते डेढ़ दशक में अफगानी टीम ने सबसे ज्यादा improve किया है. श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हरा चुकी ये टीम भारत जैसी मजबूत टीम को भी टक्कर देने का दम रखती है. T20 worldcup में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान को ग्रुप बी में जगह मिली है. राशिद खान टीम की अगुवाई करेंगे.
तालिबान का रवैया क्रिकेसीट के प्रति कैसा रहता है ये तो देखने वाली बात होगी. लेकिन अभी तक की बात करें तो तालि’बान के लड़ाकों को क्रिकेट खूब पसंद है. वे कई जगह राशिद खान को अपना पसंसीदीदा क्रिकेटर भी बताते देखे गए हैं. और क्रिकेट में अफग’निस्तान की जीत का जश्न भी मनाते हैं. कहने वाले यह भी कहते हैं कि तालिबान खेलों में सिर्फ क्रिकेट को ही पसंद करता है. और वो इसलिए, क्योंकि इस खेल में खिलाड़ी पूरे कपड़े पहनते हैं.
तालि’बान को फुटबॉल से आपत्ति है. क्योंकि इसमें प्लेयर्स छोटे कपड़े पहनते हैं और ये बात ता’लिबान के गले नहीं उतरती.
मशहूर जर्नलिस्ट और लेखक तिमेरी मुरारी ने ‘द ता’लिबान क्रिकेट क्लब’ नाम की एक किताब लिखी है. जिसमें उन्होंने तालिबान और क्रिकेट का जिक्र किया है. साल 2013 में मिड-डे की पत्रकार फियोना फर्नांडे’ज के साथ बातचीत के दौरान तिमेरी मुरारी ने तालि’बान को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बा’तचीत के दौरान कहा

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें