काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा?
अफगानिस्'तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबान अब अपने हि'साब से नियम कानून बनाएगा. और जो नियम तोड़ेगा, उसे गोलियों से भून दिया जाएगा. जैसा अब तक करते आए हैं. लोग जान बचाने की खोज में प'लायन कर रहे हैं. काबुल एयर:पोर्ट के साथ-साथ पूरे देश में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं. आम जनता हर हाल में देश छोड़ने की कोशिश कर रही है. देश भर में अराजकता का माहौल है. खून-खराबा, बच्चे-बूढ़े और औरतों की हत्या तो आम बात है. हजारों-लाखों लोग मारे गए हैं. अफगानी लोगों का भविष्य कैसा होगा? ये तालिबान तय करेगा. और अफगानिस्तान क्रिकेट का भी. जी हां, बड़ा सवाल ये है कि अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा? आगे अक्टूबर के महीने में T20 worldcup खेला जाना है. बीते डेढ़ दशक में अफगानी टीम ने सबसे ज्यादा improve किया है. श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हरा चुकी ये टीम भारत जैसी मजबूत टीम को भी टक्कर देने का दम रखती है. T20 worldcup में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ अफगानिस्तान को ग्रुप बी में जगह मिली है. राशिद खान टीम की अगुवाई करेंगे. तालिबान का ...