यूपी पंचायत चुनाव 2020, यूपी ग्राम प्रधान इलेक्शन डेट, ग्राम प्रधान चुनाव उत्तर प्रदेश 2020 Date,
यूपी  पंचायत चुनाव 2020, ग्राम प्रधान चुनाव उत्तर प्रदेश 2020 Date,  पंचायत चुनाव को लेकर UP GOV की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।   एक  ओर संभावित प्रत्याशी भी अभी से अपने प्रचार अभियान में लग गए हैं। तो वहीं  दूसरीतरफ वोटर लिस्ट फाइनल हो रही है ! शासन ने  जिलों में 55 तरीके के प्रपत्र पंचास्थानीय कार्यालय भेजे हैं। इसमें नामांकन से लेकर मतगणना सीट शामिल होना बताया जा रहा है। इस तैयारी से अंदेशा मिल रहा है कि जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीख आ  सकती है । जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण सूची  का काम हों रहा है , जिसकी 12 नवंबर तक तैयार हो जाएगी। उसके बाद आरक्षण की तैयारी एक दो  सप्ताह के भीतर पूरी हो जाएगी। इसके लिए बीएलओ को आदेश दिए जा चुके हैं। आरक्षण  जैसे ही पुनरीक्षण मतदाता लिस्ट तैयार होगी, इसके बाद डीपीआरओ एक्ट के अनुसार गांवों में आरक्षण की रिपोर्ट GOB को भेजदी  जायेगी । यदि DPRO  द्वारा भेजी गयी सूची को शासन ने मान्यता दे दी तो चुनाव जल्द ही पुरे हो जायगे । मुरादाबाद क...